वरिष्ठ नागरिक होने की आयुसीमा 60 वर्ष करने का निर्णय दो महीनों में- दिलीप कांबले

मुंबई : पुणे समाचार

वरिष्ठ नागरिक होने की आयुसीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने के बारे में आने वाले दो महीनों में निर्णय लिया जाएगा। यह जानकारी सामाजिक न्याय राज्य मंत्री दिलीप कांबले ने विधान परिषद में दी।

कांबले ने बताया, महानगर पालिका क्षेत्र के जिन हिस्सों को वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए आरक्षित किया गया है उन्हें यथावत रखा जाएगा। इन स्थानों में वृद्धि करने के बारे में भी मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। मातोश्री वृद्धाश्रम योजना के तहत जिन संस्थाओं का अनुदान बंद हो गया था उन्हें भी फिर से अनुदान देने की कोशिश की जा रही है।

स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से कोल्हापुर की तर्ज पर बीमार वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी केंद्र शुरू करने की योजना है। वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं को निर्देश दिया जाएगा कि वे ऐसे सहायकों की पूरी छानबीन करने के बाद ही उन्हें किसी वरिष्ठ नागरिक के यहाँ भेजे। यदि संस्था ऐसा नहीं करती है और सहायक कोई अपराध करता है तो संबंधित संस्था को सह आरोपी माना जाएगा।