वनडे सीरीज में हार के बाद पोलार्ड ने खराब पिच को लेकर जताई नाराजगी

बारबाडोस, 27 जुलाई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज में मिली हार के बाद पिचों की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई है।

तीसरे वनडे में छह विकेट से मिली हार के बाद पोलार्ड ने कहा, बारबाडोस आने पर मुझे लगा कि दोनों टीमें इस पिच पर संघर्ष करेगी और मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह अस्वीकार्य है।

उन्होंने कहा, हम कोई बहाना नहीं दे रहे हैं। हम इस बात को स्वीकार्य करते हैं कि हमने अच्छे से बल्लेबाजी नहीं की। लेकिन मुझे नहीं लगता कि अंतर्राष्ट्रीय टीमों के लिए यह स्कोर ठीक हैं। सेंट लुसिया से यहां आना मेरे ख्याल से हास्यास्पद है।

पोलार्ड ने कहा कि बेवजह खराब विकेटों पर खराब स्कोर के लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

–आईएएनएस

एसकेबी/एसजीके