वकीलों की हड़ताल खत्म करने की याचिका पर सुनवाई टली

 नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एक याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दिया, जिसमें दिल्ली की जिला अदालतों में न्यायिक प्रक्रिया को बाधित नहीं करने के लिए कोर्ट से दखल की मांग की गई।

  यह याचिका वकील अजय गौतम द्वारा दायर की गई थी, जिसे मुख्य न्यायाधीश डी.एन.पटेल व न्यायमूर्ति हरिशंकर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था।

कोर्ट ने मामले पर सुनवाई अगले साल 11 फरवरी के लिए टाल दी।

याचिका में कोर्ट से रजिस्ट्रार जनरल ऑफ दिल्ली हाईकोर्ट से तत्काल सुधारात्मक/प्रभावी कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली की जिला अदालतों में न्यायिक प्रक्रिया बाधित नहीं हो।

याचिका में कोर्ट से बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (बीसीडी) को वकीलों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई, जो वादियों को व कोर्ट के समक्ष पेश होने वाले वकीलों को जबरन रोकने की कोशिश करते हैं।