लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों से कहा, ‘सवालों की गुणवत्ता बढ़ाएं’

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को सांसदों को प्रश्न काल के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की गुणवत्ता को बेहतर करने की सलाह दी और कहा कि राज्य के विषयों को केंद्र द्वारा नहीं देखा जाता है। बिड़ला ने यह बयान ऐसे समय में समय दिया, जब एक सांसद ने केंद्र से मध्यप्रदेश के झाबुआ और रतलाम क्षेत्र के तीन मंदिरों के लिए पीने के पानी के लिए नल लगाने, सड़क बनाने और विश्राम गृह बनाने का आग्रह किया।

बिड़ला ने कहा, “हमें सदन में पूछे जाने वाले सवालों की गुणवत्ता ऊंचा उठाने की जरूरत है। केंद्र सरकार किसी मंदिर के अंदर नल नहीं लगाती और सड़क नहीं बनाती। यह राज्य का विषय है।”