लोकभाषाओं में प्रकाशित बिहार सरकार की पत्रिका गांवों तक पहुंचेगी होगी

 पटना, 16 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार सरकार की विकास योजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लिए गए निर्णयों की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए अब सूचना जनसंपर्क विभाग की पत्रिका ‘बिहार समाचार’ पंचायतों तक पहुंचाई जाएगी।

  इस पत्रिका में सामाजिक और राज्य के सरोकार से जुड़े लेखकों के आलेख भी शामिल किए जाएंगे। बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने यहां कहा कि ‘बिहार समाचार’ पत्रिका का अब नियमित प्रकाशन होगा। इसके लिए चल रही निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

उन्होंने कहा कि इस पत्रिका के गांवों तक पहुंचने से लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जानकर उसका लाभ ले सकेंगे।

मंत्री ने कहा कि बिहार के जानेमाने लेखकों के सामाजिक लेख भी इस पत्रिका में शामिल करने की कोशिश की जाएगी। इस पत्रिका में ऐसे लेखों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें सामाजिक जड़ता को खत्म करने के लिए जागरूकता का संदेश हो।

उन्होंने कहा कि पत्रिका लोक भाषाओं में भी प्रकशित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी भाषाओं को लेकर विचार किया जा रहा है। आज के दौर में अधिकांश लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं, यही कारण है कि सरकार सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचनाओं का प्रसार करने की तैयारी में है।