लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.सैनी भारतीय सेना के उप प्रमुख नियुक्त

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.सैनी, बल के नए उप प्रमुख होंगे। वह गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले प्रभार संभालेंगे। सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 

यह पद लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम.नरवणे के सेना प्रमुख के रूप में पदोन्नति से खाली हुआ है।

सैनिक स्कूल कपूरथला और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र सैनी को जून 1981 में जाट रेजिमेंट में कमीशंड किया गया था।

उन्होंने अपनी बटालियन (7 जाट), जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवाद रोधी बल की कमान संभाली और दक्षिणी सेना के पुणे मुख्यालय की कमान संभालने से पहले पश्चिमी थिएटर में एक अधिकारी रहे।

सैनी नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स ट्रेनिंग सेंटर में वेपन इंस्ट्रक्टर व नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ रहे हैं।