लीला पुनावाला फाऊंडेशन ने सावित्रीबाई वृद्धाश्रम के साथ मनाया गुडीपाडवा

पुणे : पुणे समाचार

लीला पुनावाला फाऊंडेशन (एलपीएफ) हमेशा ही जरूरतमंद लडकियों की शिक्षा एवं सशक्तीकरण में मदद करके उन्हें प्रोत्साहन देता है । गुढीपाडवा के खास अवसर पर एलपीएफने इस साल का मराठी नववर्ष सावित्रीबाई वृद्धाश्रम के लोगों के साथ मनाया। फाऊंडेशन के 2016 की पीस एम्बेसेडरर्स की पहल से यह कार्यक्रम संप्पन हुआ।

इस मराठी नववर्ष के अवसर पर एलपीएफ ने आश्रमवासियों के साथ समय बिताकर उन्हें अनूठी खुशी दी। एलपीएफ इस प्रकार के सामाजिक कार्योंद्वारा हमेशा ही जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने की इच्छा रखता है। इस अवसर पर पीस एम्बेसिडर 2016 की लडकियों नें वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष प्रकार के मनोरंजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए थे, इस प्रकार के आयोजन समाज को विधायक तरीके से वापस देने का मार्ग है। इस वक्त मधुर गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तृत किया गया। यहां पर प्रमुख के तौर पर एलपीएफ के फाउंडर ट्रस्टी फिरोज पूनावाला उपस्थित थे।अंत में स्नैक्स और भेट-वस्तूएं वितरण के पश्चात इस कार्यक्रम की समाप्ति हुई।