लिवरपूल के लिए क्लब वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं वान डिक

लंदन, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक अपनी टीम के लिए क्लब वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। उनका कहना है कि यह उनके और उनके साथियों के लिए एक नया अनुभव होगा। पिछले सीजन में लिवरपूल को चैंपियंस लीग खिताब जिताने में अहम मदद करने वाले डिक को इस साल दिए गए बैलॉन डीओर पुरस्कार की रेस में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था।

अर्जेटीना के दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलॉन डीओर पुरस्कार जीता है।

जुर्गेन क्लॉप के मार्गदर्शन वाली लिवरपूल की टीम कतर में 11 दिसंबर से शुरू होने वाले क्लब वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलेगी।

डिक ने फीफा डॉट कॉम से एक साक्षात्कार में कहा, “व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह एक नया है। मुझे लगता है कि हमारी टीम में लगभग सभी के लिए (लिवरपूल में) यह कुछ नया है। मेरा मानना है कि यह टीम क्लब वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली लिवरपूल टीम बन सकती है। यह एक शानदार अनुभव होगा।”

उन्होंने साथ ही कहा, “हम सब वहां जाने को लेकर उत्साहित हैं और मुझे उम्मीद है कि हमें खिताब भी मिलेगी। यह एक बड़ी चुनौती होगी। यह कुछ ऐसा होगा जिसे हमने पहले अनुभव नहीं किया है।”