लाल चंदन ताइवान भेज रहे लोगों को कस्टम विभाग ने पकड़ा

चेन्नई, 1 मई (आईएएनएस)। चेन्नई सी कस्टम के अधिकारियों ने तस्करी कर 5 करोड़ रुपये के लाल चंदन को ताइवान भेजे जाने के प्रयास को विफल कर दिया है।

सीमा शुल्क विभाग ने कहा, विशिष्ट खुफिया सूचना मिलने पर, अधिकारियों ने 6.4 टन लाल चंदन रखे गए एक निर्यात कंटेनर को जब्त किया। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है।

कस्टम की जांच से बचने के लिए कंटेनर को पेवमेंट स्टोन बताकर ताइवान भेजा जा रहा था।

–आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस