लालू ने झारखंड हाईकोर्ट में मांगी जमानत

रांची, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के वकील ने सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू के लिए जमानत की मांग की।

अपने जवाब में लालू प्रसाद के वकील देवर्षि मंडल ने दलील दी कि उनके मुवक्किल ने जेल में सजा की अवधि के आधे हिस्से को पूरा कर लिया है और उन्हें अब जमानत दी जानी चाहिए।

उन्होंने दलील दी कि लालू प्रसाद ने 42 महीने और 23 दिन जेल में बिताए हैं, जो उनकी सात साल की जेल की अवधि का आधा हिस्सा है। मंडल ने लालू की जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की भी अपील की।

यह जवाब दुमका कोषागार धोखाधड़ी मामले के संबंध में दायर किया गया है, जिसमें लालू प्रसाद को सात साल की जेल की सजा मिली है।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि लालू प्रसाद को सात-सात साल की दो सजा मिली हैं, जो कि कुल 14 साल की अवधि होती है। सीबीआई इसी आधार पर जमानत याचिका का विरोध कर सकती है।

लालू प्रसाद को चार चारा घोटाला मामलों में 14 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है।

राजद प्रमुख फिलहाल बीमार चल रहे हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें हाल ही में नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम