रोहित ठीक, तीसरे वनडे में खेलने की उम्मीद : कोहली

राजकोट, 18 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा की चोट पर कहा है कि वह ठीक है और उम्मीद है कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में खेलेंगे। रोहित शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान 43वें ओवर में सीमा रेखा की तरफ जाती एक गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे।

कोहली ने मैच के बाद कहा कि रोहित का फील्डिंग करते समय बायां कंधा उतर गया था, लेकिन इस बात के कोई संकेत नहीं है कि यह लंबी चोट है।

कोहली ने कहा, “मैंने उनसे बातचीत की है। इसमें कोई बात नहीं है और उम्मीद है कि वह अगले निर्णायक मैच में खेलेंगे।”

रोहित ने इस मैच में 44 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली।

भारत ने मैच 50 ओवरों में छह विकेट पर 340 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर आस्ट्रेलिया को 49.1 ओवरों में 304 रनों पर आलआउट कर 36 रनों से मैच जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा।