रेडमी नोट 8 सीरीज में हेलियो जी90टी चिपसेट होगा : रिपोर्ट

बीजिंग, 22 अगस्त (आईएएनएस)| श्याओमी की उप-ब्रांड रेडमी 29 अगस्त को नोट 8 सीरीज स्मार्टफोन्स लांच करने जा रही है। फिलहाल, मीडियाटेक द्वारा वेइबो पर किए गए एक पोस्ट से खुलासा हुआ है कि आगामी मॉडलों में नया हेलियो जी90टी चिपसेट होगा।

जीएसएम एरेना की बुधवार की रिपोर्ट में कहा गया कि नोट 8 प्रो में क्वैड-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का सैमसंग आईएसओसेल जीडब्ल्यूआई सेंसर होगा। जबकि रेगुलर नोट 8 में 48 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है।

रेडमी के आगामी दोनों फोन्स में एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित मीयूआई 10 होगा, जो लिक्विड कूल टेक्नॉलजी से लैस होगा और 18 वॉट फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करेगा।

इसके अतिरिक्त, दोनों फोन्स पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होंगे और एनएफसी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे।