रूस ने परमाणु निगरानी को लेकर ईरान-आईएईए समझौते का स्वागत किया

मॉस्को, 23 फरवरी (आईएएनएस)। रूसी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वह ईरान और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के बीच तीन महीने तक ईरान के परमाणु संयंत्रों पर आवश्यक निगरानी जारी रखने के लिए किए गए समझौते का स्वागत करता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय की प्रवक्ता मारिठआ जखरोवा ने कहा, हमें उम्मीद है कि इस कदम से ईरान और उसके परमाणु कार्यक्रम के बारे में सामान्य राजनीतिक स्थिति में सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि इसका श्रेय ईरानी पक्ष के विचारशील और विवेकपूर्ण रुख और आईएईए नेतृत्व के प्रयायों को जाता है। ईरान के परमाणु समझौते जेसीपीओए को पूरी तरह से रिवाइव करने के लिए सक्रिय कूटनीतिक प्रयासों के लिए यह जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आईएईए और ईरान ने ईरान परमाणु समझौते के मौजूदा भागीदरों और अमेरिका के बीच एक ठोस बातचीत की शुरूआत के लिए स्थितियों के निर्माण में अहम योगदान दिया है।

जखरोवा ने कहा कि हम सभी जेसीपीओए भागीदारों, साथ ही अमेरिका से भी बिना देरी के इस पर कार्य करने की अपील करते हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी