रूसी सेना ने पहली बार आर्कटिक क्षेत्र में हाइपरसोनिक मिसाइल लांच की

 बीजिंग, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूसी सेना ने हाल ही में अपने आर्कटिक क्षेत्र में पहली बार ‘डैगर’ हाइपरसोनिक मिसाइल लांच की।

  रूसी मीडिया के मुताबिक, नवंबर के मध्य में, मिग -31के लड़ाकू विमान ने पहली बार आर्कटिक क्षेत्र में मध्य रूस के कोमी गणराज्य में स्थित प्यानबोई शूटिंग रेंज के जमीनी लक्ष्य की ओर हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की।

पिछले साल मई में तत्कालीन रक्षा मंत्री बोरिसोव ने रूसी मीडिया को बताया, ” ‘डैगर’ हाइपरसोनिक मिसाइल प्रक्षेपण प्रणाली बाकी दूसरी मिसाइल प्रणालियों की तुलना में लंबी रेंज की है और इसमें लड़ने की शक्तिशाली क्षमता भी मौजूद है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)