रूडी गिउलियानी को झूठे बयानों के मद्देनजर कानूनी प्रैक्टिस करने से रोका गया

न्यूयॉर्क, 25 जून (आईएएनएस)। अमेरिका की एक अदालत ने साल 2020 के चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हार पर झूठे और भ्रामक बयानों का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर रूडी गिउलिआनी के कानूनी प्रैक्टिस करने के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।

न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय प्रभाग द्वारा गुरुवार को जारी 33-पृष्ठ के निलंबन आदेश के अनुसार,

हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि इस बात के निर्विवाद सबूत हैं कि प्रतिवादी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वकील के रूप में अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर अदालतों, सांसदों और जनता को ट्रंप और साल 2020 में उनके दोबारा चुने जाने के असफल प्रयास के सिलसिले में उनके किए गए कैम्पेन के बारे झूठे और भ्रामक बयानों का संचार किया है।

कोर्ट ने अपनी फाइलिंग में कहा, हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि प्रतिवादी के आचरण से तुरंत जनहित को खतरा पहुंचा है और अटार्नी शिकायत समिति के समक्ष आगे की कार्यवाही लंबित रहने तक उनके कानून के अभ्यास पर अंतरिम निलंबन लगाने की मांग करता है।

77 वर्षीय गिउलिआनी को सन 1969 में न्यूयॉर्क राज्य में कानून के क्षेत्र में एक वकील और परामर्शदाता के रूप में अभ्यास करने के लिए नियुक्त किए गए थे।

उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को उलटने के लिए ट्रम्प अभियान के प्रयासों का नेतृत्व किया है।

–आईएएनएस

एएसएन/आरजेएस