रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने इस्तीफा दिया

नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपना कार्यकाल पूरा होने से छह महीना पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आचार्य जनवरी 2017 में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त हुए थे।

आरबीआई ने हालांकि इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विरल गवर्नर उर्जित पटेल के बाद इस्तीफा देने वाले आरबीआई के दूसरे शीर्ष अधिकारी हैं।