राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना प्रेरणादायक : चंद्रचूड़ राय

मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुए दो महीने से अधिक समय हो गया है और अभिनेता चंद्रचूड़ राय जिन्हें उनकी फिल्म ‘कदाख’ के लिए एक विशेष उल्लेख भी मिला, लेकिन इतना वक्त बीत जाने के बाद भी चंद्रचूड़ इस खुशी से उबर नहीं पाए हैं। उनका मानना है कि इस एक चीज से उनके एक्टिंग करियर को गति मिलेगी।

चंद्रचूड़ ने आईएएनएस को बताया, “ऐसा अकसर नहीं होता है कि जब इतने छोटे से करियर में किसी अभिनेता को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। मुझे जो अवार्ड मिला है, उसके प्राप्तकर्ताओं के बारे में मैंने पढ़ा है। यह एक सकारात्मक प्रभाव है। ‘कदाख’ काफी लंबे समय तक के लिए पसंदीदा बनी रहेगी।”

चंद्रचूड़ हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘अपस्र्टाट्स’ में भी नजर आए।

फिल्म की कहानी देश के छोटे शहर से तीन युवा कॉलेज ग्रैजुएट्स कपिल (प्रियांशु), यश (चंद्रचूड़ राय) और विनय (शादाब कमाल) के इर्द-गिर्द घूमती है, ये तीन युवा अपनी खुद की एक ऐसी कंपनी खोलने का योजना बनाते हैं जो दुनिया को बदल देगी। फिल्म में दो सवाल उठाए जाते हैं : किसकी कीमत सबसे ज्यादा है, उनके सपने या उनकी दोस्ती?