राम जन्मभूमि पर फैसले की सोशल मीडिया पर सराहना

 नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने निर्णय की सराहना की है।

 शीर्ष न्यायालय ने केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए तीन महीने में ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने सर्वसम्मति से लिए गए फैसल में सात दशकों पुराने जमीन विवाद मामले में एक पक्षकार रहे सुन्नी वक्फ बोर्ड को वैकल्पिक तौर पर मस्जिद निर्माण के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया है।

ट्विटर पर यूजर्स निर्णय को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हैश टैग अयोध्या वर्डिक्ट, हैश टैग राम मंदिर, हैश टैश बाबरी मस्जिद, हैश टैग मंदिर वहीं बनेगा और हैश टैग रंजन गोगोई ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

निर्णय के बाद फैसले को लेकर हजारों मिश्रित प्रतिक्रियाएं, मीम्स और जोक्स शेयर किए जा रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले के अंत में कहना चाहिए था- हैप्पी ब्र्थ डे लालकृष्ण आडवाणी!”

दूसरे ने लिखा, “जब इतिहास लिखा जा रहा हो, तो इसे सामने देखना अच्छा लगता है। यह एक ऐसी कहानी है, जो मैं अपने नाती-पोतों को सुनाऊंगा। हम राम मंदिर के साक्षी बने।”

अन्य ने लिखा, “सभी हिंदुओं को चाहिए कि वे 92 साल के वकील के. परसन का शुक्रिया अदा करें, जिन्होंने रामलला विराजमान के लिए केस लड़ा और राम मंदिर निर्माण के लिए दलील दी। धन्यवाद महोदय!”