राज्य का बजट पेश, जानें मुख्य बातें

मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस की सरकार का चौथा बजट शुक्रवार को पेश किया गया। वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बजट से सबको साधने की कोशिश की, लेकिन उसका मुख्य फोकस खेती और किसानों पर रखा। आइए जानते हैं बजट में क्या-क्या खास रहा:

-राज्य में 6 नई कौशल यूनिवर्सिटीज खुलेंगी।
-शिवाजी मेमोरियल के लिए 300 करोड़ और अंबेडकर मेमोरियल को 150 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– शहरों में होने वाले कूड़े-करकट की व्यवस्था करने के लिए 1526 करोड़ रुपए दिए गए।
-नई सीवर ट्रीटमेंट स्कीम शुरू की जाएगी, इसके लिए 335 करोड़ रुपए का प्रावधान।
-राज्य के अन्य शहरों में भी सीसीटीवी लगाने के लिए 125 करोड़ रुपए दिए गए।
– सड़कों की मरम्मत और पुनर्निमाण के लिए 10828 रुपए का बजट में प्रावधान।
-सरकार एक वेब पोर्टल की शुरुआत करेगी, जिसमें आंबेडकर, अन्नाभाऊ और सावित्रिबाई फुले से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
-ओबीसी, एसटी, एससी को मिलने वाली स्कॉलरशिप दोगुनी कर 4000 रुपए की गई, पहले यह दो हजार थी।
-अगले पांच सालों में कौशल विकास के तहत दस लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।
-राज्य के सभी बस डीपो की मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपए दिए गए।
-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जुड़े राज्य में चल रहे 26 प्रॉजेक्ट्स के लिए 3,115.21 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
-पर्यावरण की चिंता करते हुए पेड़ लगाने के लिए 15 करोड़ का बजट।
– पानी बचाने के लिए चलाए जा रहे ‘जलयुक्त शिविर’ अभियान को 1500 करोड़ रुपए।
-सिंचाई विभाग के लिए 8233 करोड़ रुपए का प्रावधान।
-महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार बजट सांकेतिक भाषा में भी प्रस्तुत किया गया।