राजीव कुमार बने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया आरएंडडी के एमडी

हैदराबाद, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट ने राजीव कुमार को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (आरएंडडी) का एमडी (प्रबंध निदेशक) नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की।

वर्तमान में राजीव माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपीरिएंस एंड डिवाइसेज (ई प्लस डी) समूह के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष है। उन्होंने यह जिम्मेदारी अनिल भंसाली से ग्रहण की है। भंसाली कंपनी के क्लाउड और एंटरप्राइजेज कारोबार के कार्पोरेट उपाध्यक्ष बने रहेंगे और वे अमेरिका के रेडमंड कार्यालय में स्थानांतरित होंगे।

बयान में कहा गया कि एमडी के रूप में कुमार से अपेक्षा की जाती है कि वे इंजीनियरिंग डिवीजन की क्षमता का निर्माण करेंगे और कंपनी में समावेश, नवाचार और सहयोग की संस्कृति को सुदृढ़ करेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट में उनके हालिया प्रमुख योगदानों में – कैजाला – जो एक उद्यम उत्पादकता चैट एप है तथा और भारत में कैंपस हायरिंग प्रोग्राम बूटस्ट्रैपिंग शामिल है।

कुमार ने आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस में बैचलर की तथा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, ऑस्टिन से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।