राजस्थान के किसानों ने महापंचायत के लिए बनाईं झोपड़ियां

जयपुर, 22 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्थान में सोमवार से शुरू हो रही किसान महापंचायत की श्रृंखला के लिए किसान फूस की झोपड़ियां बनाकर तैयार करने लगे हैं। ये झोपड़ियां राजस्थान-हरियाणा की सीमा के पास बनाई जा रही हैं और गर्मी को देखते हुए इन झोपड़ियों में वाटर कूलर समेत कई सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।

राजस्थान इकाई के संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता संजय माधव ने बताया कि पहली महापंचायत सोमवार को हनुमानगढ़ के नोहर में शुरू हुई और अब इसके बाद 23 फरवरी को सरदारशहर (चूरू) और सीकर में होगी। 25 फरवरी को करौली जिले के करीरी टोडाभीम में महापंचायत होगी। वहीं 26 फरवरी को श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर और घड़साना में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा के सभी प्रमुख नेता इन महापंचायतों में हिस्सा लेंगे।

माधव ने आगे कहा, 24 फरवरी को जयपुर में संयुक्त किसान मोर्चा, राजस्थान की बैठक होगी। इसमें जयपुर और राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में किसान महापंचायत का आयोजन करने और राज्य में आंदोलन को तेज करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम