राजनाथ व गडकरी ने अयोध्या मामले पर फैसले का किया स्वागत (लीड-1)

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने शनिवार को अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की गुजारिश भी की। एक ओर जहां राजनाथ ने इस फैसले को ‘ऐतिहासिक’ बताया, वहीं गडकरी ने कहा, “सभी को फैसला स्वीकार करना चाहए।”

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “अयोध्या पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक है। इस फैसले से भारत का सामाजिक तानाबाना और मजबूत होगा। मैं सभी लोगों से इस फैसले को समानता और उदारता से स्वीकार करने का आग्रह करता हूं।”

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या के विवादित 2.77 एकड़ जमीन को हिंदू पक्ष को सौंप दिया, जबकि सरकार से सुन्नी वक्फ बोर्ड को कहीं और वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, जहां वे मस्जिद का निर्माण करेंगे।