राजनाथ ने शिराक, वाजपेयी की सराहना की

 नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को फ्रांस में प्रथम राफेल विमान प्राप्त करने से पहले अपने संबोधन में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक्स शिराक और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

  सिंह ने कहा कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 8 अक्टूबर का दिन मील का पत्थर है और यह दिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के नई ऊंचाई पर पहुंचने का प्रतीक है।

सिंह ने कहा, “पूर्व राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ मिलकर भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की आधारशिला रखी थी।”

सिंह ने समय पर लड़ाकू विमान की आपूर्ति के लिए फ्रांसीसी विमानन दिग्गज दसॉ का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि बचे हुए विमानों और हथियार प्रणाली की आपूर्ति समय पर होगी। भारत द्वारा राफेल के अधिग्रहण से क्षेत्र में शांति, समृद्धि और पर्यावरणीय स्थिरता बढ़ेगी।”

उन्होंने कहा, “मैं खुश हूं कि भारतीय वायु सेना के कई अधिकारियों को विमान उड़ाने, रखरखाव, सपोर्ट और लॉजिस्टिक के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण अधिकारियों को तकनीकी शिक्षा और व्यवसायिक विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करेगा।”