राजग के नेता मिलजुल कर जनता के लिए काम करें : मोदी

 नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)| संसद का सत्र सोमवार से शुरू होने से पहले समन्वय व रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं की रविवार को यहां एक बैठक हुई।

 सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा कि सत्र के दौरान उनहोंने एकजुटता प्रदर्शित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राजग ने भारी जनादेश प्राप्त किया है और यह निर्वाचित प्रतिनिधियों के कार्यो से प्रदर्शित होना चाहिए।

मोदी ने सांसदों से कहा कि वह उनके प्रदेशों से जुड़े मसलों का समाधान करने के लिए हमेशा उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश एक है और सरकार देश के हर कोने की प्रगति के लिए काम करेगी।

राजग की बैठक भाजपा संसदीय दल कार्यकारिणी की बैठक के पहले हुई। राजग नेताओं की बैठक के बाद मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने करीब एक घंटे तक आपस में बातचीत की।

राजग की बैठक में भाजपा के तकरीबन सभी सहयोगी दलों ने हिस्सा लिया।

17वीं लोकसभा की पहली बैठक सोमवार को होगी और नए सदस्यों को अगले तीन दिनों तक शपथ दिलाई जाएगी।