रविवार पेठ में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देनेवाली गैंग गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने 12 घंटे के अंदर गैंग को किया गिरफ्तार

– ट्रेन में सफर करके नेपाल भागने के फिराक में थी गैंग

– पुलिस ने वापी में ही गैंग को ट्रेन में पकड़ा

पुणे : पुणे समाचार
रविवार पेठ में दिनदहाड़े पायल गोल्ड सराफा दुकान में 24 लाख रुपयों का माल लूटनेवाली गैंग को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. देर रात कारवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंग को वापी से ट्रेन में पकड़ा. यह गैंग ट्रेन में सफर करके गुजरात के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में थी, जिसे क्राइम ब्रांच ने रास्ते में ही धर दबोचा. इस मामले में क्राइम ब्रांच मनीष स्वार, मनोज बुगडी, प्रकाश खडका, देवेंद्र बहादुर इन चारों को हिरासत में लिया है.

इन चारों ने कल दोपहर 3.30 बजे के करीब रविवार पेठ स्थित पायल गोल्ड इस गोल्ड ट्रेडिंग और होलसेल सराफा दुकान में मनोज जैन को तेजधार हथियार दिखााकर दुकान से 700 ग्राम सोना, 30 हजार रूपए कैश और 2 मोबाइल लूट करके फरार हो गए थे. यह कारवाई अप्पर आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितीन भोसले पाटिल, राजेंद्र कदम, शकुर सय्यद, पुलिस सब इंस्पेक्टर हर्षल कदम और उनकी टीम ने की है. क्राइम ब्रांच ने 12 घंटों के अंदर इन आरोपियों को हिरासत में लेकर बड़ी कारवाई की.