रविदास मंदिर विध्वंस को लेकर दिल्ली विधानसभा में विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों द्वारा संत रविदास मंदिर विध्वंस मामले में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने से हंगामे जैसा माहौल रहा। आप विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम के समक्ष जाकर मंदिर तोड़े जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

विधायक पोस्टर लिए हुए थे। उन्होंने आवास व शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नारे लगाए।

सत्तारूढ़ विधायकों ने अपने सीट पर जाने से इनकार कर दिया। इससे विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को सदन की कार्यवाही शुरू करने के घंटे भर के भीतर सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा।

आप विधायक अजय दत्त ने विध्वंस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सदन में अपना कुर्ता फाड़ लिया।

डीडीए ने सुप्रीम कोर्ट के 9 अगस्त के आदेश पर संत रविदास मंदिर को तोड़ दिया था। तब से आप इस कदम के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।