रणजी ट्रॉफी : मुलानी, तारे ने संभाली मुंबई की पारी

चेन्नई, 11 जनवरी (आईएएनएस)| शम्स मुलानी (87) और कप्तान आदित्य तारे (नाबाद 69) की पारियों ने मुंबई को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के पहले दिन शनिवार को संभाल लिया। चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन का अंत मुंबई ने छह विकेट के नुकसान पर 284 रनों के साथ किया। इस सीजन संकट के दौर से गुजर रही मुंबई के कप्तान तारे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
 

जय बिष्ट (41) और भूपेन लालवानी (21) ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेरी की। जय को साई किशोर ने आउट किया। लालवानी 79 के कुल स्कोर पर किशोर का दूसरा शिकार बने। सिद्देश लाड खाता भी नहीं खोल पाए। हार्दिक तामोरे और सरफराज खान ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्हें बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। दोनों ने क्रमश: 21 और 36 रन बनाए।

यहां से मुलानी और तारे ने साझेदारी निभाई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। मुलानी के आउट होते ही दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। उन्होंने 158 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

तारे अभी तक 117 गेंदों का सामना कर चुके हैं और नौ चौके मारे चुके हैं।

चेन्नई के लिए रवींचंद्रन अश्विन और साई किशोर ने तीन-तीन विकेट लिए।