‘यू-17 महिला विश्व कप भारतीय फुटबाल को वैश्चिक पहचान देगा’

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि अंडर-17 महिला विश्व कप भारतीय फुटबाल को एक वैश्चिक पहचान मुहैया कराएगा। पटेल ने एआईएफएफ के वार्षिक बैठक के दौरान कहा, “हम 2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबनी करेंगे, जोकि भारतीय फुटबाल को एक वैश्विक पहचान देगा। भारतीय फुटबाल पर इसका क्या असर पड़ा था, इसे समझने के लिए आपको 2017 में भारत में हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप को समझने की जरूरत है।”

टूर्नामेंट निदेशक रोमा खन्ना ने कहा, “2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के होने से देश में भारतीय फुटबाल के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। इस दौरान हमें भारतीय फुटबाल में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। भारत इस टूर्नामेंट के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए तैयार है।”

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप इस साल दो से 21 नवंबर तक भारत में आयोजित किए जाएंगे।