यू-16 खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देगा फुटबाल दिल्ली

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में फुटबाल की परिचालन करने वाली फुटबाल दिल्ली ने क्रायोंस अकादमी फॉर स्किल्स एक्सीलेंस (केस) के साथ मिलकर युवा खिलाड़ियों के लिे यू-16 अवार्ड स्कॉलरशिप शुरू करने का फैसला किया है।

इस प्रोग्राम के तहत हर कैलेंडर साल में जूनियर लड़कों और लड़कियों के बीच से दो खिलाड़ियों को चुनकर उन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी। इन खिलाड़ियों का चयन फुटबाल स्किल्स और अकादमिक अचीवमेंट्स के आधार पर होगा।

इसके लिए सब जूनियर और जूनियर ओपन स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी योग्य होंगे। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भी देखी जाएगी।

चुने गए खिलाड़ियों से केस और फुटबाल दिल्ली कोई पेशेवर फीस नहीं लेगा।

फुटबाल दिल्ली के अध्यक्ष साजी प्रभाकरन ने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य खिलाड़ियों को शिक्षा से समझौता किए बगैर फुटबाल में खुद को निखारने का मौका देना है।

–आईएएनएस

जेएनएस