यूरो क्वालीफायर्स : फ्रांस ने एंडोरा को 3-0 से पराजित किया

पेरिस, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| विश्व चैम्पियन फ्रांस ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां यूरो 2020 क्वालीफायर्स के मैच में एंडोरा को 3-0 से हरा दिया। इस जीत के बाद फ्रांस की टीम ग्रुप-एच की तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। उसके और दूसरे पायदान पर मौजूद तुर्की के 15-15 अंक हैं, लेकिन पिछले साल फीफा विश्व कप का खिताब जीत चुकी फ्रांस गोल अंतर के आधार पर आगे है।

बीबीसी के अनुसार, पिछले मैच की तरह इस मैच में भी फारवर्ड खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन पेनाल्टी पर गोल नहीं कर पाए। हालांकि, इससे मुकाबले के नतीजे पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा।

मैच का पहला गोल 18वें मिनट में किग्सले कोमन ने दागा। इसके बाद, पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

दूसरा हाफ भी पूरी तरह से फ्रांस के नाम रहा। मैच के 52वें मिनट में डिफेंडर क्लेमेंट लेंग्ले ने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर लिया।

एंडोरा मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई। मैच का आखिरी गोल इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में विसाम बेन येडर ने दागा।