यूपी में कोरोना का कोहराम, भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल संक्रमित

लखनऊ, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोराना वायरस का संक्रमण तेज रफ्तार पकड़ रहा है। भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बसंल भी इसकी चपेट में आ गये है। वह प्रदेश कार्यालय में क्वारंटीन किए गए हैं। मंगलवार को पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम नेता शामिल हुए थे। वहीं, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल भी संक्रमित हो गए हैं।

प्रदेष संगठन महामंत्री सुनील बसंल ने इसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा कि शुरूआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोरोना जांच की करवाई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि आप भी अपनी जांच करवा लें।

चिकित्सकों की सलाह पर बंसल को प्रदेश कार्यालय में ही क्वारंटीन करते हुए उनका इलाज शुरू किया गया है।

ज्ञात हो कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। चैबीस घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 5,928 नए रोगी मिले। बीते 24 घंटे में 30 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई। अब एक्टिव केस बढ़कर 27,509 हो गए हैं। 51 जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। इन सभी जिलों में सौ से ज्यादा रोगी हो गए हैं। लखनऊ में फिर 1,188 रोगी मिले। प्रदेश में सबसे ज्यादा 7,981 मरीज राजधानी में हैं। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली व मुरादाबाद आदि शामिल हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6.39 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 6.03 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 3.57 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

करीब सात महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। पहले 13 सितंबर 2020 को 6,239 रोगी मिले थे। वहीं अब तक एक दिन में सर्वाधिक 7,103 रोगी 11 सितंबर 2020 को मिले थे। अगर संक्रमण की रफ्तार ऐसे ही तेज रही तो जल्द ही यह रिकार्ड भी टूट जाएगा। अक्टूबर 2020 से लेकर मार्च 2021 के पहले हफ्ते तक रोगियों की संख्या में लगातार कमी आई, लेकिन इसके बाद जो संक्रमण बढ़ा, वह अब थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में 1.79 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

–आईएएनएस

विकेटी/आरजेएस