यूथ बॉक्सिंग : विंका और पूनम ने विश्व चैंपियनशिप में जीत से की शुरूआत

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। एशिया यूथ चैंपियन विंका (60 किग्रा) और पूनम (57 किग्रा) ने पोलेंड के शहर किएल्स में चल रहे आईबा यूथ विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत से शुरूआत की।

विंका ने रूस की पेंतेलीवा दारिया को पहले मैच में 3-2 से हराया। अगले दौर में उनका सामना बोस्निया की बोहात्जुक तारा से होगा।

महिला 57 किग्रा के पहले मुकाबले में पूनम ने कोलंबिया की अरबोलेदा वालेरिया को 5-0 से हराया। अगले दौर में उनका मुकाबला हंगरी की वार्गा बिआता से होगा।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन एशिया यूथ चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अंकित नरवाल पुरुष वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगे। अंकित का 64 किग्रा वर्ग में स्लोवाकिया के मिरोस्लाव हेरकेग से मुकाबला होगा।

इनके अलावा विकास (52 किग्रा) और विशाल गुप्ता (91 किग्रा) भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 50 देशों से ज्यादा देशों के मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने 10 महिला सहित 20 सदस्यीय टीम उतारी है।

यूरोप में कोरोना की नई लहर के कारण किएल्स शहर में लॉकडाउन लगा है लेकिन स्थानीय सरकार ने पोलेंड मुक्केबाजी महासंघ को आईबा यूथ पुरुष और महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित करने की इजाजत दी है।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस