यूक्रेन ने ओलंपिक, पैरालम्पिक एथलीटों के लिए टीकाकरण शुरू किया

कीव, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। यूक्रेन ने ओलंपिक और पैरालम्पिक में शामिल होने वाले राष्ट्रीय एथलीटों के लिए कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू कर दिया है।

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इन एथलीटों को चीनी कंपनी सिनोवाक बायोटेक की वैक्सिन लगाई गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री माकसिम स्तेपानोव ने कहा, हम चाहते हैं कि सभी एथलीट बिना किसी प्रतिबंध के ओलंपिक और पैरालम्पिक में भाग लें। हम चाहते हैं कि वहां हमारे एथलीटों के जीतने के बाद यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज लहराए और राष्ट्रीय गान बजे जिससे सभी को गर्व महसूस हो।

उन्होंने कहा, ये एथलीट हमारी उम्मीद हैं और हमारा काम इनके जीवन तथा स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है।

यूक्रेन के राष्ट्रीय स्पोटर्स मेडिसिन सेंटर के प्रमुख विआचेसलाव चेरनेंको ने कहा कि एथलीटों को कोरोना वैक्सिन पर भरोसा है और इन्हें विश्वास है कि इससे वायरस को रोकने में मदद मिलेगी।

चेरनेंको ने कहा, हमारी योजना ओलंपिक और पैरालम्पिक के लिए टोक्यो जाने वाली टीम के 750 लोगों को टीका लगाने की है। हमारे पास सिनोवा बायोटेक की 1500 डोज है।

पिछले कुछ महीनों से यूक्रेन में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य प्रशासन के अनुसार, गुरूवार तक यूक्रेन में कोरोना के 1,903,765 मामले सामने आए हैं और इससे 38,658 मरीजों की मौत हुई है।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस