यूएनजीए के राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा

इस्लामाबाद, 27 मई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर तीन दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे हैं।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि बोजकिर की पाकिस्तान यात्रा विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के निमंत्रण पर हो रही है।

इसमें कहा गया है कि अपने प्रवास के दौरान यूएनजीए अध्यक्ष विदेश मंत्री के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे और पाकिस्तानी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बातचीत में संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में राजनीतिक और सामाजिक-आर्थिक मुद्दे शामिल होंगे।

बयान में कहा गया है कि बोजकिर बहुपक्षवाद के महत्व पर भी भाषण देंगे।

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बोजकिर की यात्रा बहुपक्षवाद में पाकिस्तान के सक्रिय योगदान और अंतरराष्ट्रीय मामलों में संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका को प्रदर्शित करने का अवसर देगी।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस