युवा संसद का आयोजन 3 फरवरी से

पुणे : युवा शक्ति को सही दिशा देकर राजनीति में लाने के उद्देश्य से डॉ. सुधाकरराव जाधवर ‘सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट’ की ओर से 3 और 4 फरवरी को युवा संसद का आयोजन किया गया है। नºहे स्थित संस्था के सभागृह में 3 फरवरी सुबह 10 बजे विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक निंबालकर इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर, विधायक भीमराव तापकीर उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर को आदर्श मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही संजय पाटिल और डॉ. हिना गावीत को आदर्श सांसद, बच्चू कडू, संग्राम थोपटे को आदर्श विधायक, गोपाल चिंतल को आदर्श नगरसेवक, ॠतुजा आनंदगांवकर को आदर्श सरपंच एवं ललिता बाबर को आदर्श युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

एक संवाददाता सम्मेलन में युवा संसद की घोषणा करते हुए संसद के संस्थापक एड. शार्दुल जाधवर और इन्स्टिटयूट के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुधाकर जाधवर ने बताया कि, युवा संसद में महाराष्ट्र और गोवा के 250 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। शनिवार सुबह दस बजे युवकों के लिए चर्चासत्र का आयोजन किया गया है। दोपहर तीन बजे विकास की राजनीति मतलब क्या इस विषय पर आयोजित चर्चासत्र में भाजपा के प्रवक्ता माधव भंडारी, डॉ. कुमार सप्तर्षी, विधायक नरेंद्र पवार, पत्रकार निखिल वागले शामिल होनेवाले है।

रविवार सुबह 10 बजे मेरा राष्ट्रवाद और तेरा राष्ट्रवादी… सही किसका? विषय पर चर्चासत्र का आयोजन किया गया है जिसमें जिला परिषद के सदस्य गजानन अहमदाबादकर, दत्ता कोहिनकर, अंकुश काकडे युवकों को मार्गदर्शन करेंगे। दोपहर के चर्चासत्र में प्रा. नितिन बानगुडे पाटिल, मेजर जनरल दिलावर सिंग, पशु संवर्धन मंत्री महादेव जानकर उपस्थित रहेंगे। दोपहर तीन बजे जातिवाद सबसे आगे और आधुनिकता पीछे विषय पर आयोजित चर्चासत्र में गोवा विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सावंत, कृषि विपणन मंत्री सदाभाऊ खोत, विधान परिषद के विपक्ष नेता धनंजय मुंडे, विधायक कपिल पाटिल उपस्थित रहेंगे।