यमन में नाव पलटने से प्रवासियों के शव बरामद

एडन, 15 जून (आईएएनएस)। यमन में पानी में नाव के पलटने से कई प्रवासियों की मौत हुई है, जिनके शवों को बरामद कर लिया गया है। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी सूचना दी है।

सोमवार को एक अधिकारी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया, दो दिन पहले पलटी इस नाव में करीब 200 प्रवासी मौजूद थे। इनके शव दक्षिणी प्रांत लहिज के रास अल-आरा क्षेत्र के पानी में तैरते हुए पाए गए।

अधिकारी ने पुष्टि की कि इनमें से अधिकांश प्रवासी अफ्रीका के हॉर्न से आए हुए थे, जिनकी दुर्घटना के परिणामस्वरूप मृत्यु हो गई।

अधिकारी के मुताबिक, तट रक्षक सैनिकों सहित स्थानीय यमनी अधिकारी अभी भी और शवों को निकालने के लिए काम में जुटे हुए हैं।

तस्करी करने वाली नौकाओं के अतिभारित होने के परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में कई दुखद दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

–आईएएनएस

एएसएन