यमन : आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने अदन में कामकाज बंद किया

 अदन, 18 अगस्त (आईएएनएस)| यमन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन स्थित अपने मुख्य मुख्यालय में कामकाज स्थगित करने की घोषणा की है।

  साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (एसटीसी) के बलों द्वारा शहर पर कब्जा किए जाने के एक सप्ताह बाद यह फैसला लिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अदन स्थित यमन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, काम स्थगित करने का निर्णय ‘शनिवार से शुरू होकर अगली सूचना तक’ तक प्रभावी रहेगा।

मंत्रालय ने कहा, “निलंबन की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त वैध सरकार और अदन में इसके आधिकारिक संस्थानों के खिलाफ तथाकथित एसटीसी के मिलिशिया के नेतृत्व में एक सशस्त्र विद्रोह के बाद आई है।”

मंत्रालय ने कहा कि यह “राज्य के संस्थानों के तख्तापलट से पहले वाली स्थिति में लौटने के बाद अदन में अपने कार्यालय में कामकाज फिर से बहाल करने की घोषणा करेगा।”