म्यांमार में विस्फोट में 2 की मौत, 6 घायल

यांगून, 15 मई (आईएएनएस)। म्यांमार में शुक्रवार को हाथ से बने बम में विस्फोट होने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने शान राज्य के अयथाया शहर में स्थित एक विश्वविद्यालय के पास सुरक्षाकर्मियों पर हाथ से बना बम फेंका, जिसमें शुक्रवार को घटनास्थल पर मौजूद दो नागरिकों की मौत हो गई।

उसी दिन, काचिन राज्य के मो मौक टाउनशिप में एक टाउनशिप प्रशासन कार्यालय में और मैगवे क्षेत्र के पकोक्कू टाउनशिप में एक दुकान पर, मायितकीना टाउनशिप में एक बैंक के पास हाथ से बने बमों में विस्फोट हुए।

सरकारी मीडिया ने कहा कि विस्फोटों में एक सुरक्षाकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए।

हाल ही में म्यांमार के क्षेत्रों और राज्यों में हस्तनिर्मित बमों और खदानों में विस्फोट की कई घटनाएं हुईं, जबकि यांगून क्षेत्र के छह टाउनशिप और चिन राज्य में एक मार्शल लॉ के आदेश लागू किए गए।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए