म्यांमार में दर्ज कोरोना के 19 नए मामले, 1 की मौत

यांगून, 28 फरवरी (आईएएनएस)। म्यांमार में शनिवार को कोरोनावायरस महामारी के 19 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 141,890 हो गई है। यहां के स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय के एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है।

यहां शनिवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसे शामिल करते हुए यहां अब तक मरने वालों की संख्या 3,199 तक पहुंच गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, म्यांमार में कुल 131,454 मरीजों को वायरस से पूरी तरह से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24.8 लाख से अधिक नमूनों की जांच भी की जा चुकी है।

शनिवार को 1,110 नमूनों की जांच की गई है, जो इस महीने के पहले हफ्ते में लगभग 10,000 नमूनों की जांच से कम है।

इस बीच, म्यांमार सरकार ने हाल ही में मार्च के अंत तक सभी अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों साथ-साथ सभी आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

–आईएएनएस

एएसएन