म्यांमार ने कोविड-19 निवारक उपायों को 15 दिसंबर तक बढ़ाया

यांगून, 29 नवंबर (आईएएनएस)। म्यांमार की राष्ट्रीय स्तर की कोविड-19 रोकथाम, नियंत्रण और उपचार पर केंद्रीय समिति ने सुरक्षात्मक, निवारक उपायों की अवधि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस विस्तार को सभी आदेशों, घोषणाओं, संबंधित केंद्रीय स्तर के सरकारी संगठनों और मंत्रालयों द्वारा जारी निर्देशों पर लागू किया जाएगा, जो रोग के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों के हिस्से के रूप में सोमवार को समाप्त होंगे।

शनिवार को स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, म्यांमार ने पिछले 24 घंटों में 1,344 नए मामले और 22 मौतें दर्ज कीं।

मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 87,977 हो गई है, जबकि 1,887 लोगों की मौत हो चुकी है।

ठीक होने के बाद अब तक कुल 67,588 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी