मोरक्को में कोविड-19 मामले 5 लाख के पार

रबात, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। मोरक्को में 635 लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,00,323 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस घातक बीमारी के कारण 6 और लोगों की मौत हो गई है, इसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 8,873 हो गई है। यहां 434 लोग अभी आईसीयू में हैं।

बीते दिन 564 लोगों के ठीक होने के बाद मोरक्को में अब तक ठीक हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 4,86,913 हो गई है।

देश में अब तक 44,33,939 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। वहीं 40,75,290 लोगों को दूसरा डोज मिल चुका है। चीन के सिनोपार्म वैक्सीन का पहले शिपमेंट आने के बाद 28 जनवरी को यहां देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।

–आईएएनएस

एसडीजे