मोदी ने महाबलीपुरम शिखर वार्ता के लिए तमिलनाडु को दिया धन्यवाद

महाबलीपुरम (तमिलनाडु), 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम (ममल्लापुरम) में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शिखर वार्ता के दौरान दिखाई गई गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए शनिवार को तमिलनाडु सरकार और यहां के लोगों का आभार जताया। मोदी ने ट्वीट में कहा, “तमिलनाडु की मेरी बहनों और भाइयों को विशेष धन्यवाद। हमेशा की तरह उनकी गर्मजोशी और आतिथ्य शानदार रहा। इस गतिशील राज्य के लोगों के बीच रहने में हमेशा एक खुशी है। मैं तमिलनाडु सरकार को ममल्लापुरम में शिखर वार्ता का आयोजन करने के लिए किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं।”

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, “मैं सुंदर ममल्लापुरम में भारत-चीन अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान तमिलनाडु के सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के समर्थन और आतिथ्य के लिए आभार प्रकट करता हूं।”

इसके अलावा महाबलीपुरम शिखर सम्मेलन के दौरान बेहतर मेहमान-नवाजी के लिए चीनी राष्ट्रपति ने भी अपना आभार व्यक्त किया है।

शी ने कहा कि वह महाबलीपुरम के आतिथ्य से वास्तव में अभिभूत हैं।

उन्होंने शानदार आतिथ्य सत्कार के लिए भारत सरकार, राज्य व तमिलनाडु के लोगों का भी आभार जताया।