मोजांबिक संसद के अध्यक्ष पद के लिए 1 और महिला नामित

मापुटो, 12 जनवरी (आईएएनएस)| रिपब्लिक ऑफ मोजाम्बिक की प्रेसिडेंसी ने देश की नई संसद के अध्यक्ष पद के लिए एस्पेरांका बियास को नामित किया है। अगले सोमवार को नए सत्र की शुरुआत के मौके पर उन्हें निर्वाचित किया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सभा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसकी वर्तमान अध्यक्ष वेरोनिका माकामो को शनिवार दोपहर को सभा की अध्यक्ष के तौर पर फ्रेलिमो पार्टी की उम्मीदवारी मिली।

नामांकन से पहले, बियास संसद की महिला डिप्टी तथा असेंबली की योजना एवं बजट समिति की अध्यक्ष थीं।

वे 2005 से 2015 तक खनिज संसाधन मंत्री जैसे अन्य पदों पर भी रही हैं।