मोइन कुरैशी मामला : कोर्ट 28 फरवरी को ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेगा

नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली की एक अदालत धनशोधन के एक मामले में मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के करीबी सहयोगी सतीश बाबू सना के खिलाफ दर्ज पूरक आरोप-पत्र पर 28 फरवरी के संज्ञान लेगी। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को मामले में एक पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया। जांच एजेंसी ने कहा कि आरोप-पत्र में एक नए मनी ट्रेल का पता चला है।

सना को बीते वर्ष जुलाई में कुरैशी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है।

बीते वर्ष अक्टूबर में, सना की ओर से दायर शिकायत के आधार पर, तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ एक व्यापारी से रिश्वत लेने के मामले में केस दर्ज किया गया था।

अस्थाना को हाल ही में सीबीआई ने 2018 में एजेंसी द्वारा दायर रिश्वत मामले में क्लीन चिट दे दिया था।