मॉर्टल कॉम्बैट में ओरिजिनल मूवी का सार है : चिन हान

लॉस एंजेलिस, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म मॉर्टल कोम्बैट में जादूगर शांग त्सुंग का किरदार निभाने वाले अभिनेता चिन हान का कहना है कि इसमें साल 1995 में रिलीज हुई ओरिजिनल फिल्म का सार है।

उन्होंने कहा, फिल्म में मूल भावना को बरकरार रखा गया है। कहानी के सार को नहीं बदला गया है। चीजों को यथावत रखते हुए हमारे समय की कहानी को बयां किया गया है। एक ऐसे समय की कहानी को दशार्या गया है, जहां सुपरहीरो और एंटीहीरो का बोलबाला है। मेरे लिए यह दिलचस्प है क्योंकि इसमें बताया गया है कि शांग त्सुंग दुनिया पर अपना अधिकार जमाने और अपने साम्राज्य को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए इतना ²ढ़ निश्चयी क्यों है?

अपने किरदार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, बेहतर विकास और इंटेलीजेंट डिजाइन के साथ शांग त्सुंग न केवल खुद को बदलने की क्षमता रखता है बल्कि वह एक सोल ईटर भी है। वह इंसानों के बीच अ²श्य रूप से विचरण कर सकता है। वह किसी के भी रूप को धारण कर सकता है। उसके पास हर तरह की ताकत है।

साइमन मैकक्वोइड द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में 23 अप्रैल को वॉर्नर ब्रोस द्वारा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एएसएन