मेडिकल विद्यार्थियों के लिए मेडिकोज एप

पुणे : मेडिकल, हेल्थ प्रोफेशनल, मेडिकल छात्र और डॉक्टरों के लिए देश का पहला ‘ई मेडिकोज मोबाइल प लॉंच किया गया है। इस पर वे मेडिकल विषयों पर एक साथ विचार विमर्श कर सकते है। एन्ड्रायड व आई स्टोर में यह एप उपल्बध है, रेडियोलाजिस्ट डॉ. सुमेर सेठी ने इसका निर्माण किया है। इस एप के इस्तेमाल से मेडिकल एजुकेशन और मेडिकल ज्ञान में गुणवत्ता बढ़ेगी। विश्व के किसी भी कोने में बैठे छात्र, डॉक्टर किसी भी मेडिकल संबधित विषय पर प्रश्न पूछ सकते है, चर्चा कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों के लिए यह एप वरदान साबित हो सकता है।

इस बारे में डॉ. सेठी ने कहा कि, “ई मेडिकोज एप देश का पहला मेडिकल व हेल्थ केयर एप है जिस पर मेडिकल क्षेत्र के अनुभवी लोग आपस में विचार विमर्श कर सकेगें। यह उन लोगों के लिए खास तौर से उपयोगी साबित होगा जो मेडिकल परीक्षा की तैयारी करते है। विद्यार्थियों को आसानी से डिजिटल ई बुक्स, स्टेडी मेटिरियल, वीडियोज उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मेडिकल के विद्यार्थी किसी भी विषय पर विशेषज्ञों से सवाल जबाव कर सकेंगे। इस ऐप को इन जरुरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया हैं जिसके द्वारा विद्यार्थी एक्जाम पेपर, मेडिकल रिसर्च और हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़ी हर जानकारी साझा कर सकेगें। इसके साथ संबंधित विषय से जुड़े रिसर्च पेपर, विडियो और ई लर्निंग प्रोग्राम भी उपलब्ध होंगे।”