मेघालय में शुरू हो रहीं 16 मिनी पॉवर परियोजनाएं : मुख्यमंत्री

 शिलांग, 21 जनवरी (आईएएनएस)| मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के.संगमा ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्य को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनानने के लिए 16 मिनी पॉवर परियोजनाएं शुरू हो रही हैं।

  इसकी कुल बिजली निर्माण क्षमता 1,637 मेगावाट होगी। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 1,637 मेगावाट की क्षमता वाली 16 निर्माणाधीन पॉवर परियोजनाओं में 801 मेगावाट की हाइड्रो-इलेक्ट्रिक, 740 मेगावाट की थर्मल पॉवर और 96 मेगावाट की विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जास्रोत पर आधारित होंगी।

बिजली परियोजनाओं के पूरा होने में देरी पर चिंता जताते हुए संगमा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि कई कारणों और समस्याओं के कारण बिजली संयंत्रों का निर्माण समय पर पूरा नहीं हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में देरी, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की समयबद्ध तैयारी, ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण में बाधा और प्रतिकूल काम का माहौल इन मिनी पावर प्लांटों के चालू होने में बाधाएं हैं।