मेघालय में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 13 सितंबर को

शिलॉन्ग, 9 सितंबर (आईएएनएस)| मेघालय में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 13 सितंबर को होगा। यह घोषणा उपाध्यक्ष तिमोथी डी. शिरा ने सोमवार को सदन में की। 28 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष दोनकुपर रॉय के निधन के बाद से यह पद खाली था। यूडीपी के अध्यक्ष रह चुके रॉय, 12 मार्च, 2018 को अध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे।

सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) सरकार ने अध्यक्ष के पद के लिए पर्यटन मंत्री, मेटबाह लिंगदोह को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

लिंगदोह, युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के वरिष्ठ विधायक हैं। वह 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के तीन बार सदस्य रह चुके हैं।

उनके नाम की सिफारिश एमडीए की कोर कमेटी ने की, जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री प्रिस्टोन तिनसॉन्ग ने की।

राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में 59 सदस्यों के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी के 21 सदस्य, युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के आठ, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के चार, भारतीय जनता पार्टी और हिल स्टेट पीपुल्स पार्टी के दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और खुन हाइनेव्रिटेप नेशनल अवेकनिंग मूवमेंट के एक-एक सदस्य के अलावा एक निर्दलीय विधायक हैं।

वहीं विपक्षी कांग्रेस ने दो बार विधायक रह चुके विन्नरसन डी. संगमा को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है।

पिछले साल मार्च में हुए अध्यक्ष चुनाव में भी विपक्ष के प्रत्याशी संगमा ही थे, हालांकि वे दोनकुपर से हार गए थे।