मेक्सिको में भूस्खलन से 7 की मौत

 प्यूबला (मेक्सिको), 12 जुलाई (आईएएनएस)| भारी बारिश की वजह से मध्य मेक्सिको में पहाड़ी के एक हिस्से के गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।

 इसमें तीन वयस्क व चार नाबालिग शामिल हैं। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

प्यूबला स्टेट गवर्नमेंट ने एक विज्ञप्ति में कहा, “प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर सात शव बरामद किए गए हैं। इसमें तीन वयस्कों के व चार बच्चों के हैं। इसके अलावा मेडिकल यूनिट ने बचाए गए दो नाबालिगों को अस्पताल डेल सुर में स्थानांतरित किया है।”

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना बुधवार रात को ऐसे जगह पर हुई जहां संतो थॉमस चौटला में एक पार्टी चल रही थी। चौटला एक छोटा शहर है, जो प्यूबला नगरनिगम का हिस्सा है।

भूस्खलन की घटना बुधवार को मध्यरात्रि से पहले हुई। यह भूस्खलन, मध्य मेक्सिकों में लगातार बारिश की वजह से हुआ, जो दोपहर बाद से शुरू हुई थी।

सरकारी एजेंसियों की विभिन्न आपातकालीन-प्रबंधन इकाइयों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों के बचाने का कार्य शुरू किया गया।

यह साफ नहीं है कि कोई मलबे में अभी भी फंसा है या नहीं। घायलों की सही संख्या भी पता नहीं चल सकी है।