मॅट्रिमोनी साइट द्वारा 1 लाख 60 हजार की लूट

सांगवी पुणेः मॅट्रिमोनी वेबसाइट द्वारा फसाकर एक व्यक्ति को 1 लाख 60 हजार रुपये लूटने का मांमला सामने आया हैं। यह घटना सांगवी परिसर में उजागर हुई हैं। रमेश ( पिंपले गुरव) मूल गाव – गुजरात- नाम बदल दिया गया हैं), ने तीन लोगों के खिलाफ मांमला सांगवी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , रमेश ने अपनी शादी के लिए भारत मॅट्रिमोनी वेबसाइट पर अपना बॉयोडाटा डाला था। उसके बाद अदिती व्हीक्टोरिया (लंदन) नाम के एक प्रोफाइल से उन्हें शादी के लिए पसंद होने की जानकारी दी गई। वेबसाइट की बात के बाद दोनों में सोशल मीडिया के व्हाट्स अॅपद्वारा कुछ दिन बात हुई। फिर अदिति ने मिलने के लिए भारत में आने की बात कही। उसके बाद अदिति ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ज्यादा पैसे और ज्वेलरी लाने की वजहसे से कस्टम अधिकारियो ने पकड़ लिया है। और वो तुम्हे कॉल करेंगें ऐसा कहा गया। रमेश को एक नंबर से कॉल भी आया, जिसमे कस्टम अधिकरी बात कर रहा हु , ज्यादा सोना और पैसे लाने की वजहसे से अदिति के पकड़ा गया हैं, उन्हें छुड़ाने के लिये 1 लाख 60 हजार 700 रुपये आपको एस बी आय एकाउंट में भरना होगा ऐसा कहा गया, नितिन ने बात मानकर दिए गए एकाउंट में1 लाख 60 हजार रुपये भर दिए। फिर जब अदिति की कोई खबर नजर न आने के बाद रमेश को बात समझ आइ,और रमेश ने सांगवी पुलिस में भारत मॅट्रिमोनी साइट के खिलाफ मांमला दर्ज किया है । और साथ ही में अन्य दो साथी के खिलाफ भी मांमला दर्ज किया गया हैं। यह घटना 23 जनवरी से लेकर 18 फरवरी के बीच घटी हैं। सांगवी पुलिस जांच में जुटी हैं।